बुरहानपुर – बालाजी उत्सव के 6 वे दिन श्री जी चंद वाहन पर सवार होकर निकले। रथयात्रा मंदिर से निकलकर पांडुमल चौराहा, गांधी चौक, फववारा चौक,शनि मंदिर होते हुए वापस मंदिर लोटी।
बड़े बालाजी उत्सव व मंदिर समिति के आशीष भगत व मुख पुजारी मोहन बालाजी वाले ने बताया कि 9 अक्टूबर बुधवार को बालाजी महाराज सिहसर्दुल वाहन पर सवार होकर निकलेंगे।
ओर रथयात्रा रात्रि 8 बजे मंदिर से निकलकर पांडुमल चौराहा,गांधी चौक, फववारा चौक, से सिटी कोतवाली, बुधवारा चौराहा, सिंधिपुरा चौराहा, से दुर्गा मैदान पहुंचेगे। यहां से सिंधीपुरा गेट से पंढरीनाथ मंदिर आलमगंज पहुंचेगे वहा से वापस काच मंदिर होते हुए सिधिपुरा चौराहे से सिटी कोतवाली , फववारा चौक, शनि मंदिर होते हुए वापस मंदिर पहुचंगी