बुरहानपुर (नि. प्रि.)
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण के मार्गदर्शन में बुनकर कल्याण समिति व्दारा शासकीय उत्कृष्ट विधालय के सभा कक्ष मे प्रतियोगिता को जिला कलेक्टर महोदया के आदेश व निर्देशानुसार किया गया कार्यक्रम में उप संचालक, दुर्गेश दुबे व्दारा उपस्थिति युवाओं एवं छात्रों को नशा से होने वाली बीमारियों तथा नशे से आर्थिक नुकसान को बताया तथा प्रतियोगिता – कविता के विजेताओं रविन्द्र मोरे, अर्जुन चौहान, दिपाली वन्सोडे, नारा प्रतियोगिता के विजेताओं, विशाल खरते, शेख रिजवान, कुणाल बावस्कर को जिला क्रिडा अधिकारी, श्री गोपाल चौधरी व श्री संतोष ठाकुर एन सी ने प्रमाण पत्र व पुरुस्कार से सम्मानित किया, कार्यक्रम में अखिल तिवारी, भावेश पाटील, एजाज अंसारी शामिल हुए।