बुरहानपुर – रथयात्रा के दूसरे दिन श्री बालाजी महाराज रथ पर घोड़े वाहन पर सवार होकर भक्तो को दर्शन देने निकले। पूरे मार्ग में भक्तो ने भगवान का स्वागत किया। जय बालाजी- जय गोविंदा के जयघोष के बीच रथयात्रा मंदिर से निकलकर पांडुमल चौराहा, गांधी चौक, फववारा चौक,शनि मंदिर होते हुए वापस मंदिर पहुंची।
मंदिर के पुजारी मोहन बालाजीवाले व आशीष भगत ने बताया कि 5 अक्टूबर शनिवार को बालाजी महाराज प्रमुख वाहन पर सवार होकर निकलेंगे।ओर रथयात्रा रात्रि 8 बजे मंदिर से निकलकर प्रतापपुरा स्थित बहुजी महाराज के मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, सीलमपुरा स्थित छोटे बालाजी मंदिर से राजपुरा रोड होते हुए पांडुमल चौराहा से होते हुए वापस मंदिर पहुँचेगी।