राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 120 वी जयंती पर बुरहानपुर कांग्रेस ने गांधी चौक पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रिंकू टाक ने कहा कि गांधी जी ने सत्य अहिंसा और शांति के मार्ग पर चल कर सिर्फ देश ही को आजाद नहीं करवाया बल्कि पूरे विश्व को अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए नए विचार भी दिए। कांग्रेस के प्रवक्ता शेख रुस्तम ने गांधी जी और शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहां कि गांधी जी और शास्त्री जी दोनों ही भारत माता के महान सपूत थे ,और इन्होंने अपना सर्वस्व राष्ट्र के लिए ही अर्पित किया। गांधी जी ने जहां अहिंसा के माध्यम से ताकतवर ब्रिटिश साम्राज्य को झुका दिया ।वहीं शास्त्री जी का जीवन सादगी सरलता ईमानदारी का अद्भुत उदाहरण है । शास्त्री जी ने प्रधानमंत्री रहते पूरी दुनिया को भारत की शक्ति से परिचित करवाया और देश को खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरित क्रांति की शुरुआत की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकु टाक पूर्व विधायक हमीद काजी ओमजी पारेख कायद सुरूरी पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष संजय चौकसे सलीम कॉटन वाला पीरजादा मुबश्शिर अली विनोद मोरे महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता भगत मीनाक्षी महाजन तस्लीम मर्चेंट सचिव आशीष भगत इंद्रसेन देशमुख कांग्रेस प्रवक्ता शेख रुस्तम निखिल खंडेलवाल अरुण जोशी असलम खान आसिफ उद्दीन अरुण जोशी रियाज उल हक अंसारी, जिया उल हक अंसारी शैली कीर फिरोज बेग आरिफ शेख, असगर शेख, मोहम्मद काजिम साजिद अंसारी रहीम अंसारी ,जावेद बागवान ,रफीक कमल ,मोहम्मद मर्चेंट शहजाद नूर ,मकतुम मियां अकरम पठान,प्रमोद महाजन मौजूद थे।