सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया कॉलेज, बुरहानपुर के रसायन विभाग द्वारा 01 अक्टूबर 2024 को महाविद्यालय में विषय विशेषज्ञ के रूप में शिवकुमार सिंह मेमोरियल कॉलेज ,नवलनगर के प्राचार्य डॉ. जीवन घोरगड़े उपस्थित हुवे।
डॉ जीवन घोरमडे का स्वागत कादरिया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मोहम्मद इस्माईल बफाती ने किया।
डाँ जीवन ने ड्रग डिजाईन पर प्रभावी व्याख्यान दिया। बी. एससी के 60 विद्यार्थीयो ने भाग लिया। व्याख्यान से संबंधित प्रश्न भी पूछे।
कार्यक्रम डॉ. यूसुफ तालिब डीन बुरहानी कॉलेज, मुम्बई के निर्देशन में सम्पन हुआ ।
कार्यक्रम में प्रो. शाकिर तिगाला, प्रो, रेहान, प्रो. ऋतु मालवी, प्रो. अज़टरू उद्दीन, डॉ. सविता मिश्रा उपस्थित रहे। आभार प्रो. निकहत अंसारी (विभागाध्यक्ष रसायन विभाग) ने व्यक्त किया।