बुरहानपुर
*मीटिंग के इस क्रम में पंडाल संचालको को दुर्गा पंडाल की स्थापना की विधिवत अनुमति लेने एवं अस्थाई सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की समझाइए दी गई |*
*प्रत्येक पंडाल की व्यवस्था इस प्रकार से हो कि यातायात बाधित न हो रात्रि में नवदुर्गा मूर्ति की सुरक्षा हेतु दो सदस्य उपस्थित रहने एवं रजिस्टर रखने के बारे में बताया गया |*
*प्रत्येक गरबा मंडल में महिलाओं एवं बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना एवं छेड़छाड़ होने पर तत्काल डायल 100 एवं थाने को सूचना देने के बारे में बताया गया |*
*पंडाल में विधिवत विद्युत कनेक्शन लेने एवं सुरक्षा हेतु अग्निशामक यंत्र रखने हेतु बताया गया|*
*डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध एवं दो छोटे बक्से की अनुमति लेने के संबंध में बताया गया |*
*त्यौहार आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई |*
मीटिंग में एसडीएम बुरहानपुर पल्लवी पौराणिक एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल थाना प्रभारी एवं स्टाफ उपस्थित हुए