Sunday, April 20, 2025
Homeमध्यप्रदेशसैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज में हुई कार्यशाला

सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज में हुई कार्यशाला

बुरहानपुर। सैफी गोल्डन जुबली क़ादरिया कॉलेज बुरहानपुर द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. ए.एम. देशमुख, अध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया (MBSI) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब शेख मंसूर सेवक साहब, कादरिया एजुकेशन एंड कल्चरल सोसाइटी सदस्य उपस्थित रहे। विषय विशेषज्ञ डॉ तालिब यूसुफ, डीन बुरहनी कॉलेज,मुंबई ने कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थियों को कार्यशाला के उद्देश्य व महत्व बताये । वर्कशाप के तकनीकी साझेदार, हाइ मीडिया लेबोरेटरीज इंडिया के डॉ. मंगेश मानकर (विशेषज्ञ) और श्री विनोद मिश्रा (सीनियर सेल्स मैनेजर) ने भाग लिया।

कार्यशाला के तीन सत्रों में शामिल थे

सत्र जो मॉलिक्यूलर बायोलॉजी पर केंद्रित थे, जिसमें डीएनए निष्कर्षण और दृश्यीकरण की प्रायोगिक ट्रेनिंग दी गई।तीसरा सत्र बायोइनफॉरमैटिक्स पर आधारित एक व्याख्यान था, जो प्रतिभागियों को जैविक आंकड़ों के कम्प्यूटेशनल अध्ययन से परिचित कराता है।100 से अधिक प्रतिभागियों की भारी प्रतिक्रिया के कारण, कार्यशाला को दो दिन में विभाजित किया गया है, जिससे हर प्रतिभागी को व्यक्तिगत और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो सके।प्राचार्य मो.इस्माईल ने कार्यशाला का महत्व बताते हुवे कहा कि आप को भविष्य में शोध करने व रोजगार के अवसरों को प्राप्त करने में इस कार्यशाला का अनुभव बहुत सहायक होगा ।कादरिया सोसायटी के सचिव मुल्ला अली असगर टाकलीवाला साहब ने वर्कशाप के सफल आयोजन पर सभी को बधाई व शुभकामनाऐं दी ।कार्यक्रम संचालन प्रो निकहत यास्मीन व प्रो.शबनम कौसर ने किया, आभार प्रो अजहर व प्रो. रितु मालवीय ने व्यक्त किया ।इस अवसर पर श्रीराम जाधव, शाकिर तिगाला,रेहान शेख,शेख रफ़ीक,नदीम खान, शेख नोशद,फैजान खान, श्रद्धा परख,मुस्कान, प्रो. सविता मिश्रा, जयश्री जाधव,चंद्रकांत महाजन, श्रीमती शीतल सुगन्धी,प्रो.फरजाना अंसारी,उमेश प्रजापति, प्रो .शाकिरा अंसारी आदि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments