– समाजजनों ने हर्ष व्यक्त कर किया स्वागत-अभिनंदन
बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर के उपनगर लालबाग के रूईकर वार्ड में भावसार समाज के सामुदायिक भवन एवं अर्जुन नगर में कोष्ठी समाज के वर्षों से अपूर्ण पड़े भवनों के पूर्ण निर्माण हेतु विधायक विशेष निधि से लगभग 53.50 लाख रूपए स्वीकृत किए जिस पर भावसार समाज एवं कोष्ठी समाजजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अर्चना चिटनिस का स्वागत अभिनंदन किया और उनका आभार प्रकट किया इस अवसर पर अर्चना चिटनिस ने कहा कि लंबे समय से समाजजनों द्वारा अधूरे पड़े भवनों के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के लिए मांग की जा रही थी अधूरे पड़े भवनों के निर्माण पूर्ण नहीं होेने के कारण भवनों का उपयोग नहीं हो पा रहा है अर्चना चिटनिस ने कहा कि विधायक विशेष निधि से दोनों का भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु राशि स्वीकृत कर दी है और संबंधित एजेंसी को प्राक्कलन बनाकर निविदा जारी करने के निर्देश दिए है जल्द ही भवनों का निर्माण पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों एवं समाजजनों को लाभ मिल सकेगा
भावसार समाज के अपूर्ण भवन सामुदायिक के निर्माण कार्य हेतु 17 लाख रूपए स्वीकृत
रूईकर वार्ड में वर्षों से अपूर्ण पड़े भवन के निर्माण पूर्ण करने हेतु 17 लाख रूपए स्वीकृत किए है स्वीकृति पर भावसार समाज के पदाधिकारियों एवं क्षेत्रवासियों ने चिटनिस का स्वागत अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया इस दौरान वामन मोटे, विजय कार्ले, दिलीप दिवेकर, सुभाष बारी, रविन्द्र गावड़े, रूद्रेश्वर एंडोले, संभाजीराव सगरे, आशीष शुक्ला, पूर्व पार्षद राजेन्द्र भावसार, रमेश जुनागढ़े, संतोष सौमवंशी, दत्ता सूर्यवंशी, राजेन्द्र भावसार, देवानंद भावसार, नंदकिशोर खम्भाईते, पुंडलिक खम्भाईते, अर्जुन भावसार, चंद्रकांत भावसार, मयूर वाकड़े सहित समाज के प्रमुख पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे
कोष्ठी समाज का सामुदायिक भवन 36.50 लाख की लागत से पूरा होगा निर्माण
इसी प्रकार अर्जुन नगर-लालबाग में लंबे समय से अधूरे निर्माण होकर अपूर्ण पड़े कोष्ठी समाज के सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य के लिए 36.50 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की है स्वीकृति पर कोष्ठी समाज के वरिष्ठों एवं क्षेत्रवासियों ने अर्चना चिटनिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका स्वागत अभिनंदन किया और हर्ष व्यक्त किया इस दौरान कोष्ठी समाज अध्यक्ष मोंटू गढ़वाल, प्रमोद गढ़वाल, शरद वर्मा, गिरीश श्रीवंश, गुलाब खरे, हरी गढ़वाल, मोहन गढ़वाल, भगवान गढ़वाल, राकेश गढ़वाल सहित अन्य समाजजन शामिल हुए।