बुरहानपुर. नेशनल मूवमेंट ऑफ़ ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए शासकीय विभागों के कर्मचारियों ने आक्रोश मार्च निकाला। प्रांतीय संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष अनिल बाविस्कर, विजय राठौड़, जिला अध्यक्ष महिला श्रीमती प्रमिला सगरे ,संयोजक श्रीमती कल्पना पवार ,अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के डॉक्टर अशफाक खान, सैयद शहजाद अली ,शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र चौकसे, ट्राईबल वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा मंडी, कर्मचारी महासंघ के सदानंद भाई आजाद, शिक्षक संघ के भानुदास भाई ,अजेक्स के सतीश दामोदर, अपेक्स के जिला अध्यक्ष राजेश पाटील, स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सचिव हेमंत सिंह, वन विभाग के योगेश सावकारे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष हीरालाल प्रजापति के नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु जी एवं प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया जी के निर्देश पर बुरहानपुर में जबरदस्त आक्रोश मार्च निकाला जिसमें शासन के समस्त विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों ने शामिल होकर और में केंद्र सरकार मांग की है कि हमें केवल और केवल पुरानी पेंशन चाहिए ना हमें एनपीएस चाहिए ना यूपीएस चाहिए हमें केवल और केवल प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन चाहिए जिसमें सेवानिवृत्ति के अंतिम महीने का आधा वेतन महंगाई भत्ते सहित मिलता है तहसील कार्यालय के समक्ष संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने कहा कि यूपीएस मध्य प्रदेश में एक भी कर्मचारी पर लागू नहीं हो सकती क्योंकि उसमें सेवाकाल 25 वर्ष दिया गया है और एक भी कर्मचारी की सेवाकाल 25 वर्ष पूरी नहीं हो रही है ऐसे में यूपीएस लागू करने का क्या फायदा आप सभी कर्मचारियों का वरिष्ठता का बहाल कर दीजिए नियुक्ति दिनांक से तो निश्चित तौर पर हमें पुरानी पेंशन मिलेगी पुरानी पेंशन की लड़ाई के लिए सभी कर्मचारियों को शिक्षक शिक्षिका भाई बहनों को एनपीएस एवं यूपीएस की क्या-क्या कमी है और इसमें हम क्या सुधार चाहते हैं भाई बहनों ने वादा किया है हम सभी 100त्न उपस्थिति के साथ आधे दिन का अवकाश लेकर आक्रोश मार्च में शामिल होकर केंद्र की सरकार एवं सरकार से निवेदन किया आप एनपीएस से यूपीएस पर आ गए हैं अब आप यूपीएस से पुरानी पेंशन पर आ जाइए और प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ अंतिम माह का वेतन महंगाई भत्ते सहित लागू कीजिए और पुरानी पेंशन लागू कीजिए देश के प्रधानमंत्री जी माननीय मोदी जी से निवेदन है आप सभी और गारंटी दे रहे हैं हम सभी कर्मचारियों अधिकारियों को भी यूपीएस में संशोधन कर पुरानी पेंशन की गारंटी दीजिए और हमारे बुढ़ापे का भविष्य सुख में जाए इसकी चिंता कीजिए आज एनपीएस के कारण जो सेवा निवृत कर्मचारी हो चुके हैं हाल- बेहाल है खाने पीने को मोहताज है दवाई दारू औषधि का इंतजाम नहीं कर पा रहे जब एक देश एक इलेक्शन की बात करते हैं माननीय प्रधानमंत्री जी तो एक देश एक पेंशन की बात कीजिए और गारंटी दीजिए संपूर्ण राष्ट्र के एक करोड़ एनपीएस धारी को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन लागू करेंगे इस अवसर पर हजारों कर्मचारी कर्मचारी शिक्षक भाई बहन ने तहसील कार्यालय से आक्रोश मार्च निकाला जिसका मार्ग तहसील से जय स्तंभ जय स्तंभ से इकबाल चौक इकबाल चौक से सुभाष चौक सुभाष चौक से गांधी चौक गांधी चौक से कमल टॉकीज के सामने से गुजर कर तहसील कार्यालय में माननीय अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती पल्लवी पुरानीक ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के नाम सोपा गया रिसोर्स पर सभी कर्मचारियों ने पुराने पेंशन की मांग की हम अपना अधिकार मांगते कोई भीख नहीं मांगते पुरानी पेंशन लागू कीजिए हमें ना एनपीएस चाहिए ना यूपीएस चाहिए हमें केवल पुरानी पेंशन चाहिए जैसे नारे लगाए अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया