बुरहानपुर। जायंट्स के राष्ट्रीय सेवा सप्ताह कार्यक्रम समापन अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ बुरहानपुर एवं जनजागृति संस्था बुरहानपुर के संयुक्त तत्वावधान में जायंट्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित मुक बधिर अंध विद्यालय के सभागृह में जायंट्स फेडरेशन अधिकारी डॉ. फोजिया सोडावाला एवं वरिष्ठ समाजसेवी व संस्था के वरिष्ठ सदस्य महावीर प्रसाद बांदिल के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जायंट्स अध्यक्ष शोभा चौधरी व जनजागृति अध्यक्ष सुनील सलूजा ने की l राष्ट्रीय सेवा सप्ताह समापन के अवसर पर देश के सैनिक रिटायर जवान सत्येंद्र मिश्रा एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली शिक्षिका सोनल अग्रवाल का शाल श्रीफल व हार से सम्मान कर प्रशस्ति पत्र भेंट किये गये l सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर फोजिया सोडावाला ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा ऐक ऐसे वीर सैनिक योद्धा का सम्मान किया गया है जिसने इस देश को 25 वर्ष सेवा प्रदान की है श्री सोडावाला ने कहा कि देश का जनमानस तभी चैन की नींद सोता है जब जल थल नभ की तीनों सेना देश की सुरक्षा में रत रहते हैं सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महावीर प्रसाद बांदिल ने कहा कि आज हमारी संस्था ने एक ऐसी शिक्षीका का सम्मान किया है जिसने जीवन में यह प्रण लिया है कि मैं सभी विद्यार्थियों को गणित का शिक्षण निशुल्क प्रदान करूंगी l कार्यक्रम के अवसर पर जायंट्स चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, एवं विगत कई वर्षों से मुक बधिर अंदर विद्यालय को निशुल्क चेकअप सुविधा प्रदान कर रहे डॉक्टर हर्ष वर्मा का इस अवसर पर सम्मान किया गया l समापन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर डॉक्टर अशोक गुप्ता, डॉक्टर किरण सिंह, मंगला दुबे ,अरुण जोशी ,रविंद्र महाजन ,के साथ-साथ स्कूल का समस्त स्टाफ वह प्यारे बच्चे छात्र छात्राएं उपस्थित थे l कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन आर,ऐस, ठाकुर ने किया उपस्थित जनों का आभार शोभा चौधरी ने माना और मुक बधिर अंध विद्यालय का आभार सुनील सलूजा ने माना l