Sunday, April 20, 2025
Homeमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की 26 सुत्रीय मांगों को लेकर...

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की 26 सुत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

बुरहानपुर- मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों के 26 सुत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय ज्ञापन जिला बुरहानपुर में मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान को राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप इंगले एवं मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चौधरी जिला अध्यक्ष सुरेश पवार के नेतृत्व में सौपा| वही 17 अक्टूबर को प्रदेश भर के कर्मचारी भोपाल में प्रदेश व्यापी धरना दिया जायेगा|इस अवसर पर दिलीप इंगले एवं संजय चौधरी ने कहा कि प्रत्येक मांग के लिए पूरी ताकत से लड़ेंगे और अपना अधिकार पाकर रहेंगे।ज्ञापन में प्रमुख मांगे कर्मचारियों की नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधी की गणना कर पुरानी पेंशन जस की तस बहाल किया जाये। 2018 में नविन संवर्ग बना उसमें नियुक्ति के स्थान पर संविलियन शब्द लिखा जाये| लिपीक वर्ग की वेतन विसंगति को दूर कर उनको भी उच्च पद प्रभार की प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाये| स्वास्थ्य विभाग में जनसंख्या के आधार पर उप स्वास्थ्य केन्द्रों का पुनर्गठन किया जाये| पदोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति क्रमोन्नती का लाभ कर्मचारियों को शीघ्र दिया जाये| ज्ञापन का वाचन जिला अध्यक्ष सुरेश पवार ने किया|

कर्मचारी शासन की रीड की हड्डी – जिला अध्यक्ष सुरेश पवार कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पवार ने कहा शासन की योजना के क्रियान्वयन एवम छवि बनाने में कर्मचारियों की महती भूमिका होती है । एक कर्मचारी ही है जो अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाता है । कर्मचारी शासन की रीड की हड्डी है।वरिष्ठता और पुरानी पेंशन भी मिलेगी – संजय सिंह गेहलोत जिले समस्त लिपिक वर्ग के साथ मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की सदस्यता ग्रहण करने वाले संजय सिंह गेहलोत ने कहा हम सभी कर्मचारी एक है भाई भाई है और शिक्षकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण अवश्य करेंगे।

दिव्यांग कर्मचारी भी उपस्थित:- श्री लक्ष्मण महाजन, अनिल महाजन श्रीमती संगीता शर्मा, मुकेश सोनटक्के ने कहा हम दिव्यांग शिक्षक हमारा 1000-2000 रुपये में परिवार का भरन पोषण नहीं होगा श्रीमती संगीता शर्मा ने कहा सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलना चाहिए इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी दिलीप इंगले, संजय चौधरी, महिला प्रतिनिधि श्रीमती कृष्णा चौहान, श्रीमती निशा प्रसाद प्रमोद मोदी मोहन इंगले प्रशात जोशी मुकेश श्राफ देविदास विश्वकर्मा सुधाकर माकुंदे मंगला वाघ, अनिल जैसवाल, सुरेश पवार, आसिफ पिंजारी, संजय सिंह गहलोत, शांताराम निंभोरे,सुनील कोटवे, हरीश जोशी, देविदास विश्वकर्मा संतोष वानी हरचंद सिरतुरे उमेश रुपेरी प्रमोद सातव भुपेंद्र भावसार राजेश चौधरी ज्योति बाला जयश्री जाधव आकाश भामरे जय प्रकाश चौधरी, मोहम्मद फहीम,हारून शेख, मुश्ताक खान शेख बाबू भानुदास भंगाले भागवत महाजन संजय मराठे विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे उपस्थित थे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments