बुरहानपुर .जॉइंट्स सहेली ग्रुप द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत लालबाग रेलवे स्टेशन पर गरीबों को सेवा सप्ताह के अंतर्गत भोजन वितरण किया गया इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अंजू काटरवार ने कहा कि पितृपक्ष के चलते हुए अन्य दान करना बहुत ही अच्छा माना जाता है क्लब उपाध्यक्ष सरोज ठाकुर ने कहा कि अन्नदान महादान है इसलिए हमसे जितना बन पड़े हमें गरीबों की मदद करनी चाहिए इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अंजू काटरवार उपाध्यक्ष सरोज ठाकुर उपाध्यक्ष इशरत सिद्दीकी सचिन माधवी सोनोने शगुप्ता विजया महाजन आदि आदि मेंबर उपस्थित थे
BREAKING NEWS
अन्नदान में रेलवे स्टेशन लालबाग पर गरीब लोगों को प्रसादम के रूप में भोजन किया वितरित
RELATED ARTICLES