बुरहानपुर। जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बुरहानपुर पहुंचे। मंगलवार दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ करने के साथ स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर अस्पताल परिसर की सफाई भी की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश में आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का इलाज शासन द्वारा कराया जा रहा है। अब जिला अस्पतालों में आने वाले मरीजों को सस्ते दामों पर इस केंद्र के माध्यम से दवाइयां भी मिलेगी। कार्यक्रम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक अर्चना चिटनिस, नेपानगर विधायक मंजू दादू, महापौर माधुरी पटेल सहित प्रशासनिक अफसर और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
BREAKING NEWS
बुरहानपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र का किया शुभारंभ
RELATED ARTICLES