बुरहानपुर. जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व पर मरकज एहले सुन्नत जामिया अशरफिया की और से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर में जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज जन शामिल हुए। यहां जुलूस सुबह 9 बजे लोहार मंडी मदरसा जामिया अशरफिया से निकलकर शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए हिंदुस्तानी मस्जिद पहुंचकर समाप्त हुआ । इस दौरान जुलूस का जगह-जगह लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया जुलूस में शामिल समाज जानो और छोटे-छोटे बच्चों ने हाथ में झंडा लेकर धार्मिक नारे लगाते हुए जुलूस में शामिल हुए। इस दौरान देशभक्ति का जज्बा भी देखने को मिला युवाओं ने भारत देश का तिरंगा भी लहराया, जुलूस के समापन के बाद भारत देश में अमन शांति खुशहाली के लिए दुवा की गई।
या रसूल अल्लाह के नारों से गूंजा बुरहानपुर, शहर में निकला 3 किलोमीटर लंबा जुलूस
या रसूल अल्लाह के नारों से गूंजा बुरहानपुर, शहर में निकला 3 किलोमीटर लंबा जुलूस
बुरहानपुर. जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व पर मरकज एहले सुन्नत जामिया अशरफिया की और से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर में जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज जन शामिल हुए। यहां जुलूस सुबह 9 बजे लोहार मंडी मदरसा जामिया अशरफिया से निकलकर शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए हिंदुस्तानी मस्जिद पहुंचकर समाप्त हुआ । इस दौरान जुलूस का जगह-जगह लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया जुलूस में शामिल समाज जानो और छोटे-छोटे बच्चों ने हाथ में झंडा लेकर धार्मिक नारे लगाते हुए जुलूस में शामिल हुए। इस दौरान देशभक्ति का जज्बा भी देखने को मिला युवाओं ने भारत देश का तिरंगा भी लहराया, जुलूस के समापन के बाद भारत देश में अमन शांति खुशहाली के लिए दुवा की गई।