Saturday, April 19, 2025
Homeमध्यप्रदेशधार्मिक त्योहारों को चलते पुलिस ने रेणुका पुलिस लाइन पर की बलवा...

धार्मिक त्योहारों को चलते पुलिस ने रेणुका पुलिस लाइन पर की बलवा मॉक ड्रिल, छोड़े आंसू गैस के गोले

बुरहानपुर। आगामी अनंत चतुर्दशी एवं ईद मिलादुन्नबी को शांति के साथ संपन्न कराने के लिए बुरहानपुर पुलिस द्वारा तैयारियां की जा रही है। आपात परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल  ने तैयारीयां की।  पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में रेणुका पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में सुबह 10 बजे बलवा ड्रिल सामग्री के साथ मॉक ड्रिल कराई गई । बलवा मॉक ड्रिल का अभ्यास पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक  गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में किया गया। बलवा मॉक ड्रिल के दौरान दंगाई बने पुलिस कर्मियों द्वारा उत्पात मचाते हुए पत्थर बाज़ी की गई। बलवाइयों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पार्टियों जिनमें कैन पार्टी, लाठी पार्टी, अश्रु गैस पार्टी शामिल थी उनके द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई। मॉक ड्रिल में टियर गैस पार्टी एवं वज्र वाहन द्वारा दंगाई बने पुलिस कर्मचारियो को तितर-बितर करने के लिये अश्रु गैस के गोले चलाए गये। पुलिस की सख्ती एवं अश्रु गैस के प्रभावी उपयोग के कारण दंगाई भाग खड़े हुए। जिसके बाद एंबुलेंस जो जीवन रक्षक उपकरणों से लैस थी, से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित बल को ऐसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने बताया की यह आपका तो अभ्यास है। आपातकालीन परिस्थिति कभी भी बन सकती है। पुलिस फोर्स सदैव अपनी तैयारी पुख्ता रखें। उन्होंने बताया कि बलवा होने की स्थिति में टीम को क्रमवार क्या-क्या कार्यवाही करनी होगी। केन और लाठी पार्टी को किस प्रकार आगे बढऩा है और स्वयं को बचाते हुए कैसे दंगाइयों को तितर-बितर करना है। अश्रु गैस पार्टी को किस प्रकार अश्रु गैस का इस्तेमाल करना है। छोटी सी घटना की जानकारी भी लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करें, हमारी कार्यवाही निष्पक्ष होना चाहिये। हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये। आपकी कार्यवाही से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव हो तथा असामाजिक तत्वों/गुण्डे बदमाशों में पुलिस का खौफ होना चाहिये। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान बलवा सामग्री हेलमेट,बॉडीगार्ड ,जाली,केन इत्यादि सदैव पास में रखने हेतु निर्देशित किया। आपात स्थिति में हेलमेट व शील्ड का महत्व बताते हुए डंडे से पुलिसकर्मी के हेलमेट एवं शील्ड पर प्रहार कर प्रैक्टिकल डेमो देते हुए वाइटल ऑर्गन को चोटिल होने से बचाने में उनकी उपयोगिता बताई। ड्रिल के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस के शासकीय वाहनों , थाना मोबाइल वाहनों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वाहनों के पीए सिस्टम, बलवा ड्रिल सामग्री जैसे रस्सा, हेलमेट, बॉडी शील्ड, इमरजेंसी बैटरी, फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट एड बॉक्स आदि चेक किए। उन्होंने वाहनों के ड्राइवरों को आपातकालीन परिस्थिति के लिए वाहनों को सदैव तैयार रखने के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आदेशित किया गया कि थाने के शासकीय वाहनों में बलवा ड्रिल सामग्री एवं टियर गैस सेल हमेशा रहे। सायरन/पी.ए.सिस्टम चालू हालत में हो। नियमित रूप से थाना प्रभारी शासकीय वाहनों को चेक करें। वाहन पूरी तरह अपडेट रहें, वाहनो में बलवा ड्रिल सामग्री हमेशा उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थिति में जंबो हेक्टाकॉप्टर ड्रोन (अश्रु गैस के गोले दागने वाला ड्रोन) की ग्राउंड टेस्टिंग भी की गई। बुरहानपुर पुलिस के पास यह हाईटेक ड्रोन है जिसका प्रयोग आपदा के समय आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ-साथ जरूरी सामग्री जैसे भोजन पैकेट, दवाइयां इत्यादि डिलीवर करने में भी किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments