बुरहानपुर. नेशनल मूवमेंट ऑफ वल्र्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर कर्मचारी संघर्ष कर रहे है। कोर कमेटी सदस्य संयुक्त मोर्चा के संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि देश में सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ बुढ़ापे में घनघोर अत्याचार हो रहा है, अन्याय हो रहा है एक और माननीय पुरानी पेंशन ले रहे हैं दूसरी और देश की एक करोड़ एनपीएस धारी कर्मचारियों को पहले एनपीएस लागू की अब संशोधन कर यूपीएस लागू कर दी कहावत है कुएं से निकले समुद्र में गिरे दोनों पेंशन स्कीम सेवानिवृत्ति कर्मचारियों की हितों में नहीं है।
इसका ताजा तरीन उदाहरण है हमारे चापोरा ग्राम के पास के रहने वाले बोरसल के सेवानिवृत्ति शिक्षक रामदास कडू पाटिल जब सेवा में थे तो उनको 45500 वेतन के रूप में मिलते थे, अब सेवा निवृत हुए सेवानिवृत्ति पर उनकी पेंशन बनी 1289 रुपए 58 पैसे यह है, नेशनल पेंशन स्कीम का कमाल और यूनिफाइड पेंशन स्कीम में तो और कर्मचारियों का नुकसान है जिसमें सेवानिवृत्ति पर ही यूनिफाइड पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा तब मिलेगा वह भी अगर कर्मचारी संपूर्ण 25 वर्ष पूर्ण करता है तो इसका लाभ मिलेगा इसके पहले उसकी मृत्यु हो गई या सेवानिवृत्ति ले ली तो इसका लाभ सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष होने पर ही मिलेगा और उसका पैसा डूब जाएगा अगर मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार के लिए आर्थिक रूप से पूरी तरह जीरो हो जाएगा रोटी रोजी दवा औषधि के मोहताज हो जाएगा जबकि पुरानी पेंशन में ऐसा नहीं है उसमें सारे लाभ मिलते हैं माननीय मोदी जी का धन्यवाद जिन्होंने हमारे संघर्ष के कारण हमारे आंदोलन के कारण एनपीएस की जगह यूपीएस लाई लेकिन कर्मचारी जगत के लिए उसमें और संशोधन की आवश्यकता है नेशनल मूवमेंट ओल्ड पेंशन स्कीम के जिला अध्यक्ष अनिल बागेश्वर संयोजक विजय राठौड़ संयोजक डॉक्टर अशफाक खान सैयद शहजाद अली आखरी मैडम विनय सभी ने माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है यूपीएस में संशोधन कीजिए प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पेंशन कीजिए सेवा कल का जो सीमा है उसको खत्म कीजिए तब जाकर हमें यूनिफाइड पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा माननीय मोदी जी उपरोक्त व्यथा को देखते हुए केवल और केवल पुरानी पेंशन लागू कीजिए।
BREAKING NEWS
एनपीएस और यूपीएस कर्मचारियों के जीवन के लिए खलनायक
RELATED ARTICLES