बुरहानपुर. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने शुक्रवार को शाहपुर, खकनार थाने पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। थाना प्रभारी एवं स्टाफ को गणेश चतुर्थी के संबंध में दिशा निर्देश दिए। थाने के बंदीगृह का भी निरीक्षण कर खामियां मिलने पर सुधार करने के लिए कहा गया। एसपी ने कहा कि जिले में डीजे प्रतिबंधित है, सिर्फ दो स्पीकर की अनुमति रहेगी। रात्रि में दो व्यक्ति पंडाल में अनिवार्य रूप ड्यूटी पर लगाए। हर पंडाल में एक रजिस्टर रहेगा बीट अधिकारी व कर्मचारी पंडाल चेक कर उसे रजिस्टर में साइन करेंगे। . लाइट की व्यवस्था करे। आग बुझाने के लिए बाल्टी में बबलू रेत भरी होना चाहिए। शासन द्वारा निर्देशित, आदेशों का पालन कराएं एवं निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखे।
BREAKING NEWS
एसपी ने शाहपुर, खकनार थाने का किया औचक निरीक्षण
RELATED ARTICLES