बुरहानपुर. राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर भोपाल में कांग्रेस का प्रदेशास्तरीय इडी कार्यालय के घेराव एवं विरोध प्रदर्शन में बुरहानपुर से भी कांग्रेस नेता शामिल हुए। अल्पसंयक कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष अबरार साहब ने बताया कि रिपोर्ट में महा घोटाले के खुलासे को लेकर देशभर में कांग्रेस द्प्रवर्तन निदेशालय इडी कार्यालय का घेराव किया गया। अल्पसंयक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अलीम शेख के आह्वान पर प्रदेशभर से अल्पसंयक कांग्रेस नेता विरोध प्रदर्शन में भोपाल पहुंचे। उपाध्यक्ष इकबाल शेख, सचिव रमजान तड़वी सहित अन्य कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता शामिल हुए।
BREAKING NEWS
इडी कार्यालय भोपाल घेराव में शामिल हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अबरार साहब
RELATED ARTICLES