सभी राजस्व अधिकारीगण अभियान में रूचि लेकर कार्य करें
बुरहानपुर/22 जुलाई, 2024/-सीएम हेल्पलाईन के तहत प्राप्त शिकायतों का निराकरण सक्रियता, सर्वोच्च प्राथमिकता एवं संतुष्टीपूर्वक करें एवं गुणवत्तायुक्त जवाब दर्ज करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यह निर्देश आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि, सीएम हेल्पलाईन के तहत कोई भी शिकायत नॉन अटेंडेंट ना रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जाये।
राजस्व महा अभियान-2.0
जिले में राजस्व महा अभियान-2.0 संचालित किया जा रहा है। सभी राजस्व अधिकारीगण अभियान में रूचि लेकर कार्य संपादित करते हुए कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने राजस्व महा अभियान के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण, राजस्व प्रकरणों, नामांतरण प्रकरणों का निराकरण, आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निराकरण, बंटवारा प्रकरण, सीमांकन, नक्शा तरमीम, अभिलेख दुरस्ती, समग्र ई-केवायसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग, पीएम किसान सेच्युरेशन, स्वामित्व योजना सहित इत्यादि कार्यो को लक्ष्य अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये।
समय सीमा की बैठक में पौधारोपण कार्यो की समीक्षा भी की गई। निर्धारित कार्ययोजना अनुसार नगर निगम, खाद्य सुरक्षा विभाग, अग्रणी जिला प्रबंधक को आगामी दिवसों में पौधारोपण करवाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रेषित किये गये। कलेक्टर ने पीएम किसान ई-केवायसी में तेजी लाने हेतु एसडीएम को पटवारियों की बैठक लेकर प्रगति लाने की बात कही।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव, एसडीएम बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, एसडीएम नेपानगर श्री भागीरथ वाखला, डिप्टी कलेक्टर श्री अजमेर सिंह गौड़, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश कुमार पाटीदार, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
BREAKING NEWS
Burhanpur News : समय-सीमा की बैठक संपन्न सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में लापरवाही ना बरते
RELATED ARTICLES