Nepanagar Newsबुरहानपुर/14 जुलाई, 2024/-आज केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ. श्री मोहन यादव द्वारा वर्चुअली रूप से पं.जवाहरलाल नेहरु शासकीय महाविद्यालय नेपानगर को ‘‘प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस‘‘ के रूप में उन्नयन किया गया। मध्यप्रदेश के सभी 55 जिलों में ‘‘प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस‘‘ शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित रहा। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम नेपानगर महाविद्यालय में आयोजित रहा। इंदौर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण उपस्थितजनों द्वारा देखा व सुना गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि, प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता का ही यह सुखद परिणाम है कि आज बुरहानपुर जिले के कॉलेज को ‘‘प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस‘‘ के रुप उन्नयन होने का गौरवमयी उपहार मिला है। यह कॉलेज अनेक सुविधाओं से युक्त हो गया है। विद्यार्थी इन सुविधाओं का लाभ उठाए और खूब मन लगाकर पढाई करें। उन्होंने कहा कि जो माता-पिता भारी भरकम फीस चुकाकर अपने बच्चों को उत्कृष्ट संस्थानों में पढाने का सपना देखते थे, वे भी इस एक्सीलेंस महाविद्यालय में पढाकर अब अपना सपना पूरा कर सकेंगे। विद्यार्थियों के लिए 50 किलोमीटर की रेंज में बस चलाकर एवं 30 रूपये के मासिक शुल्क पर बस सुविधा उपलब्ध कराना, निःसंदेह नए भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रारंभ की गई बस को जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाई गई एवं पौधारोपण भी किया।
विधायक नेपानगर सुश्री मंजू दादू ने अपने संबोधन में कहा कि, नेपानगर में शिक्षा के लिए बेहतर सुविधा मिलना हमारे लिए गर्व एवं हर्ष का विषय है। विद्यार्थियों को इस अवसर का पूरा लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, प्राचार्य श्री राजू सपकाले, गणमान्य नागरिकगण, विद्यार्थीगण व महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।
BREAKING NEWS
Nepanagar News:नेपानगर में ‘‘प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस‘‘ का विधिवत शुभारंभ
RELATED ARTICLES