मध्य प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेशनल मूवमेंट ऑफ़ ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रांतीय संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु एवं प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के आवाहन पर 1 अप्रैल को बुरहानपुर जिले में नेशनल मूवमेंट शिक्षक संघ ट्राईबल वेलफेयर पेंशनर्स संघ मंडी कर्मचारी महा संघ राज्य कर्मचारी संघ एवं विभिन्न संगठनों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई एनपीएस योजना एवं यूपीएस योजना का जबरदस्त विरोध किया गया उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रांतीय संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि एनपीएस एवं यूपीएस स्कीम कर्मचारी अधिकारियों के पक्ष में नहीं है दोनों योजना कर्मचारियों अधिकारियों के बुढ़ापे के लिए नुकसानदायक है एनपीएस में जहां सेवानिवृत्ति के पश्चात 60% राशि लौटी जाती है वही यूपीएस में सेवानिवृत्ति के अंतिम 12 महीने का योगदान करने के बाद विदाउट महंगाई भत्ते के पेंशन दी जाएगी और कर्मचारियों के जो जमा राशि है उसको लौट के प्रावधान के संशय है बहुत ही विवादास्पद यूपीएस योजना है जो देश के एक करोड़ एनपीएस धारी के पक्ष में नहीं है इसके कारण विभिन्न कर्मचारी संगठन द्वारा बुरहानपुर जिले में इसका विरोध किया गया ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम डिप्टी कलेक्टर जादव जी को दिया गया इस अवसर पर जितेंद्र शर्मा अत्ताउल्लाह खान धर्मेंद्र चौक से अमर पाटील धनराज पाटील संतोष निंबोरी दीपक डॉल प्रमोद पवार अनिल सातों जगदीश मालवी अनिल चौधरी संतोष दलाल युवराज पाटील दिनेश सोनी बहुत सारे कर्मचारी ने ज्ञापन के समय उपस्थित रहकर विरोध किया सभी कर्मचारियों ने अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया गया
BREAKING NEWS