बुरहानपुर (रजा खान ) बुरहानपुर के जिला अस्पताल ने राष्ट्रीय हेल्थ मिशन यानी एनएचएम व्दारा कराए जाने वाले लक्ष्य सर्वेक्षण अभियान के तहत प्रदेश में तीसरा और निमाड में पहला स्थान हासिल किया है भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लक्ष्य अभियान के फायनल असेसमेंट का रिजल्ट घोषित किया है बुरहानपुर जिला अस्पताल का ओटी, लेबर रूम और मेटरनिटी वार्ड सर्टिफाईड हो गया है अस्पताल प्रबंधन को इसका प्रमाण पत्र हासिल हो चुका है गौरतलब है फरवरी 2023 में नेशनल हेल्थ मिशन की टीम ने जिला अस्पताल का सर्वेक्षण किया था
दरअसल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और प्रसुताओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देने वाले जिला अस्पतालों का हर साल लक्ष्य अभियान के तहर सर्वेक्षण करता है दो चरण में यह सर्वेक्षण होने के बाद ही किसी जिला अस्पताल को यह पुरस्कार मिलता है इसमें जिला अस्पताल में स्थित ओटी, मेटरनिटी वार्ड और लेबर रूम का लक्ष्य अभियान के तहत निर्धारित बिंदूओ पर मूल्यांकन होता है नेशनल असेसमेंट टीम ने मेटरनिटी विंग, लेबर रूम में इंफेक्शन कंट्रोल, स्टाफ की उपलब्धता, प्रशिक्षण, रजिस्टर का संधारण, मरीजों के अधिकारी, दस्तावेजों की गोपनीयता, उपकरण एवं संसाधनों की उपलब्धता, इमरजेंसी दवाए, स्वच्छता आदि का बारीकी से निरीक्षण किया था मरीजों से पर्सनल फीडबैक लेकर अंक दिए थे
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रदीप मोसेस ने बताया जिला अस्पताल का मॉडयूलर ओटी दो साल पहले ही सर्टिफाईड हो गया था लेकिन मेटरनिटी वार्ड और लेबर रूम शेष रह गया था लिहाजा हमारी टीम ने मेटरनिटी वार्ड और लेबर रूम को एनएचएम के सर्वेक्षण के मापदंडो के अनुसार तैयार किया अस्पताल प्रबंधन ने लेबर रूम में ही सीजेरियन ऑपरेशन के लिए ओटी शुरू की गई जिसका फायदा इस बार के सर्वेक्षण में हमें मिला जिला अस्पताल को लक्ष्य अभियान के तहत यह दूसरी बार प्रमाण पत्र मिलेगा इस उपलब्धी पर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रदीप मोसेस, आरएमओ डॉ भूपेंद्र गौर, डॉ गौरव थवानी, जिला अस्पताल के मैनेजर धीरज चौहान ने समस्त स्टाफ को बधाई दी जल्द ही जिला अस्पताल प्रबंधन व्दारा समस्त डॉक्टर्स व स्टाफ का सम्मान किया जाएगा