Monday, February 24, 2025
Homeधर्ममंदिर, धर्म, सनातन के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती-...

मंदिर, धर्म, सनातन के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती- विधायक अर्चना चिटनिस

– दाऊदपुरा में हिंगलाज माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का पांचवां स्थापना दिवस मनाया

बुरहानपुर। शहर के दाऊदपुरा स्थित श्री हिंगलाज माता मंदिर में हिंगलाज माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का पांचवां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुप्त नवरात्रि व बसंत पंचमी के अवसर पर यह आयोजन सकलपंच श्री सोमवंशीय सहस्त्रार्जुन क्षत्रिय (छतरी) समाज द्वारा किया गया।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार रविवार सुबह 9 बजे श्री हिंगलाज माता की सामूहिक आरती की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री, विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस (दीदी) द्वारा हिंगलाज माता का पूजन किया गया। उन्होंने श्री सोमवंशीय सहस्त्रार्जुन क्षत्रिय (छतरी) समाज के इस आयोजन की खबू सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि भगवान का मंदिर, अयोध्या का हो, श्री महाकाल का हो चाहे हिंगलाज माता का हो। बिना मंदिर के, बिना धर्म के, बिना सनातन के भारत देश की कल्पना ही नहीं की जा सकती। उन्होंने मंच से हिंगलाज माता मंदिर को भव्य रूप देने के लिए 10 लाख रुपए की विशेष विधायक निधी देने की घोषणा की। भोजन-प्रसादी के रूप में अतिथि अर्चना दीदी ने पानी पुरी का लुत्फ उठाया। समाज की ज्योति आफरे, मीना पंवार, सुरेखा सोलंकी, चेतना पवार, रिता अनिल सोलंकी ने बताया- हिंगलाज माता का यह मंदिर अति प्राचीन है। जिसे स्वर्गीय पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा सांसद निधि और पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक अर्चना चिटनीस की विधायक निधि से जीर्णोद्धार किया है।

संध्या कदवाने, चेतना रावतोले, विजय आफरे, बच्चू सोलंकी, भीमसेन लधवे, शरद पवार ने बताया- इस मंदिर के जीर्णोद्धार की शुरुआत भी समाज की महिलाओं ने की थी। पांच साल पहले ही मंदिर में हिंगलाज माता की नवीन मूर्ति की स्थापना की गई थी। इस अवसर पर हर वर्ष बसंत पंचमी पर स्थापना दिवस मना रहे है। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री, विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस (दीदी), सरदार पटेल मंडल अध्यक्ष महेंद्र राठौर, विजय वारुड़े, रितेश सरोदे सहित श्री सोमवंशीय सहस्त्रार्जुन क्षत्रिय (छतरी) समाज, महिला मंडल के पदाधिकारी सहित समाजजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments