बुरहानपुर। साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से फ्रीज की गई राशि को सुरक्षित रूप से रिकवर किया गया। साइबर अपराधों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए साइबर सेल, बुरहानपुर ने एक ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में पीड़ित को ₹80,000 की राशि सफलतापूर्वक वापस दिलवाई ।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश के निर्देशन में जिले की पुलिस सायबर सेल की टीम सायबर संबंधी मामलों में प्रभावी कार्यवाही कर रही है। सायबर सेल पूरी तरह समर्पित एक टेक्निकल टीम है जो अपराधों की तकनीकी गुत्थियाँ सुलझाते हुए पुलिस को आरोपियों तक पहुँचने में मदद करती है तो वहीं ऑनलाइन धोखाधड़ी वाले मामलों में बैंक व पेमेंट ऐप्स के नोडल अधिकारियों से संपर्क कर कार्यवाही करते हुए पीड़ितों को राशि लौटाने का भरसक प्रयास करती है।
आवेदक मलीक द्वारा साइबर सेल, बुरहानपुर में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनके साथ ऑनलाइन ठगी की गई थी। शिकायत प्राप्त होते ही साइबर सेल की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक और साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से फ्रीज की गई राशि को सुरक्षित रूप से रिकवर किया।साइबर सेल, बुरहानपुर आम नागरिकों से अपील करता है कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन लेन-देन से सतर्क रहें और किसी अनजान व्यक्ति के साथ बैंकिंग या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। यदि कोई ऑनलाइन ठगी का शिकार होता है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या *www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।*साइबर टीम*-:साइबर सेल प्रभारी डीएसपी प्रीतम सिंह ठाकुर , आर. 534.दुर्गेश पटेल, आर. 584.सत्यपाल बोपचे, आर. 513.ललित चौहान, आर. 169.शक्ति सिंह तोमर।