बुरहानपुर। पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता “सैफ क्लिक” अभियान को लेकर नगर परिषद शाहपुर में आयोजित की गई कार्यशाला आयोजित की गई।शहर के व्यस्ततम भीड़भाड़ वाले क्षेत्र कमल तिराहा एवं अन्य चौराहा पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइब फ्रॉड से बचने के उपाय बताए गए।
साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने के लिए प्रोजेक्टर पर छोटी-छोटी वीडियो क्लिपिंग के माध्यम से भी जागरूक किया गया। साइबर जागरूकता रथ के माध्यम से क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर। किया जा रहा है साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता का प्रचार प्रसार। साइबर हेल्पलाइन 1930 की महत्वत्ता से कराया जा रहा अवगत कराया गया।
क्या करें, क्या ना करें, के बारे में दी जा रही है टिप्स
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे सायबर जागरूकता ‘‘सेफ क्लिक’’अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सायबर जागरूकता अभियान का आयोजन कर स्कुल कॉलेज के छात्र-छात्राओ एवं आम जनता एवं सार्वजनिक स्थानों पर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया था।बुरहानपुर पुलिस द्वारा “सैफ क्लिक” साइबर सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 09.02.25 को जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। साइबर सेल प्रभारी डीएसपी प्रीतम सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी शाहपुर निरीक्षक अखिलेश मिश्रा, उनि. अजय चौहान, प्रधान आरक्षक मनोज मोर , एवं साइबर सेल टीम द्वारा आज शाहपुर नगर परिषद में कार्यरत अधिकारी,कर्मचारी को साइबर जागरूकता “सैफ क्लिक” अभियान के तहत जागरूक किया गया एवं एलईडी पर साइबर जागरूकता अभियान के तहत साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने के लिए छोटी-छोटी वीडियो क्लिपिंग के माध्यम से भी जागरूक किया गया अभियान के तहत पंपलेट वितरित किए गए |थाना प्रभारी खकनार अभिषेक जाधव,उप निरीक्षक सरेआम, सहायक उप निरीक्षक अमित हनोतिया,आरक्षक शादाब अली द्वारा शासकीय आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास खकनार मैं बच्चों को सायबर जागरूकता‘‘सेफ क्लिक’’अभियान के तहत साइबर फ्रॉड के नए-नए तरीकों से बचने की टिप्स बताई गई बच्चों को साइबर संकल्प दिलवाया गया पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया |
थाना निंबोल से चौकी प्रभारी धूलकोट उप निरीक्षक कमल मोरे, प्रधान आरक्षक कोमल वर्मा, प्रधान आरक्षक इमरान खान, स्टाफ द्वारा जिले में लगे प्रसिद्ध शिव बाबा मेले में आए श्रद्धालुओं को “सैफ क्लिक” अभियान के तहत जागरूक किया गया एवं साइबर ठगी को लेकर छोटी-छोटी जानकारी से अवगत कराया गया एवं पंपलेट वितरित किए गए |
थाना नेपानगर से थाना प्रभारी निरीक्षक नेपानगर ज्ञानू जायसवाल, उप निरीक्षक शहाबुद्दीन कुरैशी, उप निरीक्षक मनीष पटेल, प्रधान आरक्षक अमर पवार, आरक्षक सुरेश गोयल द्वारा ग्राम सिवल में ग्राम वासियों को साइबर जागरूकता “सैफ क्लिक” अभियान के तहत जागरूक किया गया साइबर संकल्प दिलवाया गया एवं पंपलेट वितरित किए गए
थाना गणपति नाका से थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश महाले, उप निरीक्षक शाहिदा शाह, उप निरीक्षक किशोर मोहनिया,सउनि. तस्लीम खान, आरक्षक विनोद परिहार, ऑटो रिक्शा चालकों, ऑटो में बैठी सवारियों को, चौराहों पर आने-जाने वाले यात्रियों को साइबर जागरूकता “सैफ क्लिक” अभियान के तहत जागरूक किया गया साइबर संकल्प दिलवाया गया एवं पंपलेट वितरित किए गए | बुरहानपुर पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि साइबर अपराधों से बचने के लिए सतर्क रहें, किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, और ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन या नजदीकी साइबर सेल में शिकायत करें।